नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,✍️टाटा इंडिया न्यूज चैनल से उत्पन्न विवाद कुशीनगर न्यायालय के अधीन हीं मान्य होगाः ✍️ टाटा इंडिया न्यूज चैनल से जुडने एवं बिज्ञापन के लिए संपर्क करें पी.के.हिन्दुस्तानी मोबाईल वाटसाप नवम्बर 7860597216/9918824075, कोरोना और कारोबार : फार्मा कंपनियों को भारत में दिख रहा बूस्टर खुराक का बड़ा बाजार – TATA INDIA News

TATA INDIA News

Latest Online Breaking News

कोरोना और कारोबार : फार्मा कंपनियों को भारत में दिख रहा बूस्टर खुराक का बड़ा बाजार

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
नामचीन फार्मा कंपनियों को भारत में टीके की बूस्टर खुराक को लेकर बड़ा बाजार नजर आ रहा है। बीते कुछ महीनों में ही भारत सरकार की विशेषज्ञ कार्य समिति (एसईसी) के पास टीके की अनुमति के लिए फार्मा कंपनियों के आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ी है। फरवरी तक सिर्फ दो आवेदन थे जो बढ़कर अब दस हो गए हैं। कंपनियां में जल्द से जल्द ट्रायल पूरा करने और मार्केट में सबसे पहले बूस्टर खुराक लाने की होड़ है।
समिति से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत में कोरोना टीकाकरण करीब 95 फीसदी तक पहुंच गया है। अभी तक के साक्ष्य यह बता रहे हैं कि नौ माह से एक साल तक टीका लेने के बाद एंटीबॉडी पाई जा रही हैं, लेकिन इसके बाद तीसरी खुराक की आवश्यकता भी पड़ रही है। चूंकि आबादी के लिहाज से भारत एक बड़ा देश है, इसलिए स्वदेशी के साथ साथ विदेशी कंपनियों का भी रुख भारत की ओर तेजी से बढ़ा है।

सरकारी अस्पतालों में मिलता रहेगा फ्री टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय की टीकाकरण शाखा से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि आगामी दिनों में भी देश के सरकारी अस्पतालों में टीका लोगों को निशुल्क मिलता रहेगा। जबकि प्राइवेट क्षेत्र में बूस्टर खुराक को अधिक बढ़ावा मिल सकता है जिसके लिए मूल्य निर्धारण पर विचार किया जा सकता है। हालांकि अभी टीका निर्माता कंपनियां प्राइवेट क्षेत्र के लिए मूल्य तय करने का अधिकार रखती हैं।

बीस फीसदी दूसरी डोज से वंचित
अभी तक देश में 15 वर्ष और उससे अधिक की पहली खुराक का लक्ष्य 95.5 फीसदी पूरा हुआ है। वहीं दूसरी खुराक का लक्ष्य 80.6 फीसदी पूरा हुआ। जाहिर है कि इसके बाद इन्हें भी तीसरी खुराक की जरूरत पड़ेगी जिसपर कंपनियों की नजर है।

दो कंपनियों ने इसी महीने ली अनुमति
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन के अनुसार इसी महीने में समिति की ओर से पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया को कोवोवैक्स और रूस की बहुचर्चित स्पूतनिक लाइट को लेकर बूस्टर खुराक के ट्रायल की अनुमति दी गई है।

देश में 1500 से कम मिले संक्रमित
लगातार दूसरे दिन केरल ने पुरानी मौतों की जानकारी दी है जिसके चलते राष्ट्रीय स्तर पर बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण से 149 मौत दर्ज की गईं। केरल ने 138 पुरानी मौत की जानकारी देरी से दी है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में कोरोना के 1421 नए मामले सामने आए हैं।

जबकि बीते शनिवार को 1660 नए मामले आए थे। इसी के साथ ही देश में अब कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,30,19,453 हो गई है। अब तक कोरोना से होने वाली मौतों की कुल संख्या 5,21,004 तक पहुंच चुकी है। इनके अलावा बीते एक दिन में कोरोना के 554 सक्रिय मामले कम हुए हैं, जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या घटकर 16,187 रह गई है।

दो साल में 964 दवा कंपनियों पर कार्रवाई

अस्पतालों के साथ साथ अब सरकार ने दवा कारोबार पर भी सख्ती बढ़ा दी है। बीते दो साल में 964 दवा कंपनियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई, जबकि 102 के लाइसेंस तक निरस्त कर दिए गए। वहीं तीन के खिलाफ दिल्ली सरकार ने आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है। दवा की कीमतें और गुणवत्ता की निगरानी के लिए जल्द ही पहली बार मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई (पीएमआरयू) की स्थापना होने जा रही है। दिल्ली सरकार के अनुसार पीएमआरयू की स्थापना अंतिम चरण में है। संभावना है कि इसी साल पीएमआरयू शुरू होगा।

दिल्ली सरकार के औषधि नियंत्रण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 के बीच 4599 कंपनियों की उत्पाद यूनिट पर छापे मारे गए। 584 यूनिट में नियमों का उल्लंघन पाया गया। इसी तरह एक अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक 951 यूनिट में से 380 जगहों पर उल्लंघन मिला जिनके खिलाफ लाइसेंस निरस्त या फिर निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

विभाग के अनुसार दिल्ली में विभिन्न निर्माण इकाईयों, थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेता केंद्रों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी की आड़ में बीते दो साल में काफी मनमानी की शिकायतें सामने आई हैं। इन्हीं शिकायतों पर संज्ञान लेने के बाद जब अलग-अलग जिले में टीम बनाकर औचक निरीक्षण किया गया तो कई जगहों पर नियमों का उल्लंघन देखने को मिला। उन्होंने बताया कि पिछले साल ही 29 जगहों पर पुलिस के साथ मिलकर छापे मारे गए। इनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

आणखी कथा

यूपी/कुशीनगर महिला सशक्तिकरण तार तार पुलिस अधीक्षक की दरबार से बलात्कार पिडिता बालिका को न्याय नहीं मिला चर्चित थाना चौराखास थानाध्यक्ष बलात्कारियों को अभयदान दिया बलात्कार की घटना में छेड़छाड़ का केस दर्ज कर रेपिस्टों के परिजनों से मोटी रकम वसूल कर रेपिस्टों को अभयदान दे दिया है बलात्कार पिडिता लड़की अपने माता-पिता के साथ दिनांक 24/7/2024 को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिलकर न्केयाय की गुहार लगाई परन्तु एसपी दरबार से भी बलात्कार पिडिता को न्याय नहीं मिला आखिर क्यों ? बलात्कार पिडिता बालिका ने टाटा इंडिया न्यूज चैनल को बताई की दिनांक 20/7/2024 को मेरे हीं गांव के निवासी मनोज कुमार ने अपने साथी के साथ मिलकर रात में हथियार के बल पर हत्या की धमकी देकर अगवा कर तीन घंटे बंधक बनाकर गेंग रेप किया और किसी से कहनें या पुलिस में केस करने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी दिए बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका ने अपने माता-पिता के साथ थाना चौराखास थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई चौराखास थानाध्यक्ष ने तत्काल दोनों रेपिस्टों को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया परन्तु चौराखास थानाध्यक्ष ने रेपिस्टों के परिजनों से मोटी रकम लेकर रेपिस्टों को अभयदान दे दिया और दो दिनों तक बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका को थाने में ही रखा आखिर क्यों ? नाबालिग बलात्कार पिडिता की डाक्टरी परीक्षण नहीं कराया आखिर क्यों ? नाबालिग बालिका को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान आखिर क्यों नहीं कराया महिला सुरक्षा में नाबालिग रेप पीड़िता बालिका महिला सुरक्षा में आखिर क्यों नहीं रखा ? तमाम सवाल चौराखास थानाध्यक्ष को कठघरे में खड़ा करतें हुए महिला सशक्तिकरण तार तार कर दिया है इमानदारी न्यायप्रियता का दावा करने वाले पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से जब बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका ने मिलकर न्याय की गुहार लगाई तो एसपी धवल जायसवाल से भी न्याय नहीं मिला आखिर क्यों ? चर्चित थाना चौराखास थानेदार भ्रष्टाचार में लिप्त थानेदार इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कौलशवा बुजुर्ग बरवाटोला निवासी मुस्लिम नाबालिग बालिका से गेंग रेप की घटना को छेड़छाड़ में केस दर्ज किया हैं जो न्याय के लिए दर दर भटक रहीं हैं और दुसरी घटना इसी थाना क्षेत्र की ग्राम सुमही बुजुर्ग रामपुर निवासी मुस्लिम लड़की घर के पिछे मक्का की खेत में गई थी की गांव के ही युवक ने मुंह दबाकर शौचालय में खिंचकर लेकर चला गया और जबरन बलात्कार किया पिडिता बालिका ने अपने माता-पिता के साथ चौराखास थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई चौराखास थानाध्यक्ष ने तत्काल रेपिस्ट को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया और रेपिस्ट के परिजनों से मोटी रकम वसूल कर बलात्कार की घटना को छेड़छाड़ में केस दर्ज कर रेपिस्टों को अभयदान दे दिया चौराखास थाना क्षेत्र में दोहरे रेप कांड के मामले को भ्रष्टाचार में लिप्त थानेदार ने रेपिस्टों को अभयदान देकर छेड़छाड़ में केस दर्ज कर लिया आखिर क्यों ? कुशीनगर तेजतर्रार न्यायप्रिय इमानदार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिलकर बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका ने न्याय की गुहार लगाई परन्तु एसपी दरबार से भी बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका को न्याय नहीं मिला आखिर क्यों ?

यूपी/कुशीनगर चौराखास पुलिस बलात्कारियों दुराचारियों पर मेहरबान चौराखास थाना क्षेत्र सुमही बुजुर्ग रामपुर में युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में बंद कर बलात्कारी की मां से चौराखास पुलिस ने तीस हजार रुपये लेकर छोड़ दिया सुत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिलें के चौराखास थाना क्षेत्र के ग्राम सुमही बुजुर्ग रामपुर में युवती अपनी घर के पिछे मक्का की खेत में गई थी की मक्का की खेत में पहले से घात लगाए बैठे इसी गांव का मनबढ़ युवक युवती की मुंह दबाकर शौचालय में खिंचकर लेकर चला गया और बलात्कार करनें लगा जब युवती ने शोर किया तो गांव की बैगुन नेशा और पिडिता युवती की मां जैदा खातून ने घटना को अपनी आंखों से देखकर मनबढ़ दुराचारी युवक को शौचालय में बंद कर दिया रेपिस्ट युवक ने शौचालय तोड़कर जान-माल की धमकी देते हुए फरार हो गया पिडिता ने टाटा इंडिया न्यूज चैनल को बताई की मनबढ़ युवक शादी विवाह का झांसा देकर मुझे बहला फुसलाकर कर छं माह से जबरन अवैध संबंध बनाता रहां और दिनांक 17/7/2024 को जब मैं अपनी घर के पिछे मक्का की खेत में गई तो पहले से घात लगाए बैठे मनबढ़ युवक ने मेरी मुंह दबाकर शौचालय में खिंचकर लेकर चला गया और जबरन बलात्कार किया मैं चौराखास पुलिस को नामजद लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर चौरा खास पुलिस ने बलात्कारी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया पुलिस घटना को सही पाई परन्तु बलात्कारी युवक की मां से चौरा खास पुलिस ने तीस हजार रुपये की वसुली कर बलात्कारी युवक को चौराखास पुलिस ने थाने से छोड़ दिया जब मेरे परिजनों ने इस का विरोध किया तो आनन-फानन में एक एकरारनामा समझौता बनाया और दुराचारी युवक को अभयदान दे दिया जब मेरे परिजनों ने पुलिस की समझौता नहीं मानें तो चौराखास पुलिस ने मेरे परिजनों पर दबाव बनाया की दुसरी तहरीर छेड़छाड़ का दो बलात्कार का नहीं होना चाहिए जब युवती का बलात्कार हुआ है तो पुलिस छेड़छाड़ क्यों लिखवाना चाहते हैं ? चौराखास पुलिस रेपिस्ट पर मोटी रकम लेकर मेहरबान हैं घटना दिनांक 17/7/2024 की घटना है अभी तक चौराखास पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं किया है आखिर क्यों ? कुशीनगर जिलें के तेजतर्रार पुलिस कप्तान धवल जायसवाल से सम्पादक एडिटर परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव उ.प्र.ने अपने मोबाईल फोन से वार्ता कर घटना की जानकारी दिए फिर भी रेपिस्ट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है पुलिस कप्तान मेहरबान तो चलता रहेगा रेपिस्टों का दुकान एसपी चौराखास पुलिस पर मेहरबान हैं दुसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कविलशवा बरवाटोला की है दो युवकों ने मुस्लिम युवती को अगवा कर गेंग रेप किया और पिडित युवती के परिजनों ने चौराखास पुलिस को नामजद लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने तत्काल दोनों रेपिस्टों को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया इस गेंग रेप को भी पुलिस दबानें का प्रयास जारी हैं चौराखास पुलिस दुराचारियों बलात्कारियों पर मेहरबान हैं समाचार लिखें जानें तक दोनों रेपकांडो में मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है

यूपी/कुशीनगर चौराखास थाना क्षेत्र में युवती को अगवा कर गेंग रेप से सनसनी घटना दो समुदायों की बताईं जातीं हैं कुशीनगर जिलें के चौराखास पुलिस ने दोनों रेपिस्टों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है और दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है सुत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिलें के चौराखास थाना क्षेत्र के ग्राम बरवाटोला दो युवकों ने मुस्लिम युवती को अगवा कर गेंग रेप किए जानें से सनसनी फैल गई है पिडिता के परिजनों ने चौराखास थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पिडिता के परिजनों के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर चौराखास पुलिस ने दो गेंग रेपिस्टों को तत्काल गिरफ्तार कर पुछताछ करतें हुए गेंग रेप की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है समाचार लिखें जानें तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

You May Have Missed

यूपी/कुशीनगर महिला सशक्तिकरण तार तार पुलिस अधीक्षक की दरबार से बलात्कार पिडिता बालिका को न्याय नहीं मिला चर्चित थाना चौराखास थानाध्यक्ष बलात्कारियों को अभयदान दिया बलात्कार की घटना में छेड़छाड़ का केस दर्ज कर रेपिस्टों के परिजनों से मोटी रकम वसूल कर रेपिस्टों को अभयदान दे दिया है बलात्कार पिडिता लड़की अपने माता-पिता के साथ दिनांक 24/7/2024 को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिलकर न्केयाय की गुहार लगाई परन्तु एसपी दरबार से भी बलात्कार पिडिता को न्याय नहीं मिला आखिर क्यों ? बलात्कार पिडिता बालिका ने टाटा इंडिया न्यूज चैनल को बताई की दिनांक 20/7/2024 को मेरे हीं गांव के निवासी मनोज कुमार ने अपने साथी के साथ मिलकर रात में हथियार के बल पर हत्या की धमकी देकर अगवा कर तीन घंटे बंधक बनाकर गेंग रेप किया और किसी से कहनें या पुलिस में केस करने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी दिए बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका ने अपने माता-पिता के साथ थाना चौराखास थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई चौराखास थानाध्यक्ष ने तत्काल दोनों रेपिस्टों को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया परन्तु चौराखास थानाध्यक्ष ने रेपिस्टों के परिजनों से मोटी रकम लेकर रेपिस्टों को अभयदान दे दिया और दो दिनों तक बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका को थाने में ही रखा आखिर क्यों ? नाबालिग बलात्कार पिडिता की डाक्टरी परीक्षण नहीं कराया आखिर क्यों ? नाबालिग बालिका को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान आखिर क्यों नहीं कराया महिला सुरक्षा में नाबालिग रेप पीड़िता बालिका महिला सुरक्षा में आखिर क्यों नहीं रखा ? तमाम सवाल चौराखास थानाध्यक्ष को कठघरे में खड़ा करतें हुए महिला सशक्तिकरण तार तार कर दिया है इमानदारी न्यायप्रियता का दावा करने वाले पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से जब बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका ने मिलकर न्याय की गुहार लगाई तो एसपी धवल जायसवाल से भी न्याय नहीं मिला आखिर क्यों ? चर्चित थाना चौराखास थानेदार भ्रष्टाचार में लिप्त थानेदार इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कौलशवा बुजुर्ग बरवाटोला निवासी मुस्लिम नाबालिग बालिका से गेंग रेप की घटना को छेड़छाड़ में केस दर्ज किया हैं जो न्याय के लिए दर दर भटक रहीं हैं और दुसरी घटना इसी थाना क्षेत्र की ग्राम सुमही बुजुर्ग रामपुर निवासी मुस्लिम लड़की घर के पिछे मक्का की खेत में गई थी की गांव के ही युवक ने मुंह दबाकर शौचालय में खिंचकर लेकर चला गया और जबरन बलात्कार किया पिडिता बालिका ने अपने माता-पिता के साथ चौराखास थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई चौराखास थानाध्यक्ष ने तत्काल रेपिस्ट को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया और रेपिस्ट के परिजनों से मोटी रकम वसूल कर बलात्कार की घटना को छेड़छाड़ में केस दर्ज कर रेपिस्टों को अभयदान दे दिया चौराखास थाना क्षेत्र में दोहरे रेप कांड के मामले को भ्रष्टाचार में लिप्त थानेदार ने रेपिस्टों को अभयदान देकर छेड़छाड़ में केस दर्ज कर लिया आखिर क्यों ? कुशीनगर तेजतर्रार न्यायप्रिय इमानदार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिलकर बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका ने न्याय की गुहार लगाई परन्तु एसपी दरबार से भी बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका को न्याय नहीं मिला आखिर क्यों ?

यूपी/कुशीनगर चौराखास पुलिस बलात्कारियों दुराचारियों पर मेहरबान चौराखास थाना क्षेत्र सुमही बुजुर्ग रामपुर में युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने में बंद कर बलात्कारी की मां से चौराखास पुलिस ने तीस हजार रुपये लेकर छोड़ दिया सुत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिलें के चौराखास थाना क्षेत्र के ग्राम सुमही बुजुर्ग रामपुर में युवती अपनी घर के पिछे मक्का की खेत में गई थी की मक्का की खेत में पहले से घात लगाए बैठे इसी गांव का मनबढ़ युवक युवती की मुंह दबाकर शौचालय में खिंचकर लेकर चला गया और बलात्कार करनें लगा जब युवती ने शोर किया तो गांव की बैगुन नेशा और पिडिता युवती की मां जैदा खातून ने घटना को अपनी आंखों से देखकर मनबढ़ दुराचारी युवक को शौचालय में बंद कर दिया रेपिस्ट युवक ने शौचालय तोड़कर जान-माल की धमकी देते हुए फरार हो गया पिडिता ने टाटा इंडिया न्यूज चैनल को बताई की मनबढ़ युवक शादी विवाह का झांसा देकर मुझे बहला फुसलाकर कर छं माह से जबरन अवैध संबंध बनाता रहां और दिनांक 17/7/2024 को जब मैं अपनी घर के पिछे मक्का की खेत में गई तो पहले से घात लगाए बैठे मनबढ़ युवक ने मेरी मुंह दबाकर शौचालय में खिंचकर लेकर चला गया और जबरन बलात्कार किया मैं चौराखास पुलिस को नामजद लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई जिस पर चौरा खास पुलिस ने बलात्कारी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया पुलिस घटना को सही पाई परन्तु बलात्कारी युवक की मां से चौरा खास पुलिस ने तीस हजार रुपये की वसुली कर बलात्कारी युवक को चौराखास पुलिस ने थाने से छोड़ दिया जब मेरे परिजनों ने इस का विरोध किया तो आनन-फानन में एक एकरारनामा समझौता बनाया और दुराचारी युवक को अभयदान दे दिया जब मेरे परिजनों ने पुलिस की समझौता नहीं मानें तो चौराखास पुलिस ने मेरे परिजनों पर दबाव बनाया की दुसरी तहरीर छेड़छाड़ का दो बलात्कार का नहीं होना चाहिए जब युवती का बलात्कार हुआ है तो पुलिस छेड़छाड़ क्यों लिखवाना चाहते हैं ? चौराखास पुलिस रेपिस्ट पर मोटी रकम लेकर मेहरबान हैं घटना दिनांक 17/7/2024 की घटना है अभी तक चौराखास पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं किया है आखिर क्यों ? कुशीनगर जिलें के तेजतर्रार पुलिस कप्तान धवल जायसवाल से सम्पादक एडिटर परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव उ.प्र.ने अपने मोबाईल फोन से वार्ता कर घटना की जानकारी दिए फिर भी रेपिस्ट के विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है पुलिस कप्तान मेहरबान तो चलता रहेगा रेपिस्टों का दुकान एसपी चौराखास पुलिस पर मेहरबान हैं दुसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कविलशवा बरवाटोला की है दो युवकों ने मुस्लिम युवती को अगवा कर गेंग रेप किया और पिडित युवती के परिजनों ने चौराखास पुलिस को नामजद लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस ने तत्काल दोनों रेपिस्टों को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया इस गेंग रेप को भी पुलिस दबानें का प्रयास जारी हैं चौराखास पुलिस दुराचारियों बलात्कारियों पर मेहरबान हैं समाचार लिखें जानें तक दोनों रेपकांडो में मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है

यूपी/कुशीनगर चौराखास थाना क्षेत्र में युवती को अगवा कर गेंग रेप से सनसनी घटना दो समुदायों की बताईं जातीं हैं कुशीनगर जिलें के चौराखास पुलिस ने दोनों रेपिस्टों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है और दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है सुत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिलें के चौराखास थाना क्षेत्र के ग्राम बरवाटोला दो युवकों ने मुस्लिम युवती को अगवा कर गेंग रेप किए जानें से सनसनी फैल गई है पिडिता के परिजनों ने चौराखास थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पिडिता के परिजनों के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर चौराखास पुलिस ने दो गेंग रेपिस्टों को तत्काल गिरफ्तार कर पुछताछ करतें हुए गेंग रेप की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है समाचार लिखें जानें तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था

ब्यूरो कुद्रुस शाह/गोपालगंज भोरे थाने पर तैनात तेजतर्रार थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने जब बदमाश युवक को कटटे के साथ गिरफ्तार किया है पुत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिलें के भोरे थाने पर तैनात तेजतर्रार जवाब थानेदार अनिल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर भोरे थाना क्षेत्र के सिसही भूल छापर निवासी बदमाश युवक रेयाज शाह को कटटे के साथ गिरफ्तार किया है बताया जाता हैं की बदमाश युवक कट्टा लेकर लोगों को धमकाता रहता था और अपराधिक घटनाओं में लिप्त था और सोशल मीडिया इन्टरनेट पर कट्टे के साथ फोटो वायरस किया था जिसे गोपालगंज जिलें के तेजतर्रार इमानदार न्यायप्रिय एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भोरे थाने पर तैनात तेजतर्रार जवाब थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बदमाश युवक को कटटे के साथ दौड़ाकर गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल किए हैं