यूपी लोक सेवा आयोग परीक्षा में छठवाँ रैंक हाशिल कर एसडीएम बनीं सल्तनत परवीन पूर्व सांसद बालेश्वर यादव और पूर्व जिला पंचायत सदस्य अब्दुल मन्नान ने तमकुहीराज में सम्मानित किया बेटी बचाओ बेटी पढाओ बेटी को अधिकारी बनाओं सल्तनत परवीन यूपी की कुशीनगर जिलें की तहसील तमकुहीराज क्षेत्र की सलेमगढ़ दर्जी टोला हनीफ खाँन की पोती हैं एसडीएम बनीं सल्तनत परवीन का जगह जगह स्वागत पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|