T.IndiaNews18tv ब्यूरो परवेज हिन्दुस्तानी यूपी/कुशीनगर तमकुहीराज थाने पर तैनात तेजतर्रार थानाध्यक्ष नीरज राय से पशु तस्करों का मुठभेड़ भारी संख्या में डीसीएम से पशु और कटटा कारतूस बरामद दो पशु तस्कर गिरफ्तार थाना तमकुहीराज पर तैनात तेजतर्रार बहादुर जाबांज थानेदार नीरज राय ने वाहन चेकिंग के दौरान लक्जरी इनोवा कार से भारी मात्रा में गाजा पकड़ा है अन्तर्जनपदीय दो गाजा तस्कर नेशनल हाईवे 28 से बिहार में प्रवेश करने वाले थे की तेजतर्रार थानाध्यक्ष नीरज राय ने वाहन चेकिंग के दौरान लक्जरी इनोवा कार को रोकने का संकेत किया तो वाहन चालक तेजरफ्तार से भागने लगा जिसें तेजतर्रार थानाध्यक्ष नीरज राय ने भाग रहें इनोवा कार का पिछा कर ओवरटेक कर धरदबोचा वाहन की जाँच पड़ताल में इनोवा कार से भारी मात्रा में अवैध गाजा बरामद किया गया पकडें गयें दो अन्तर्जनपदीय गाजा तस्कर बिहार के पच्छिमी चम्पारण के निवासी बतायें जातें हैं ब्यूरो रिपोर्ट परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव उ.प्र.जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|