T.IndiaNewsयूपी/प्रयागराज माफिया डॉन अतीक असरफ हत्याकांड के तीनों शूटरों को सीजेएम कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लेलिया हैं और पुछताछ कर दोहरें हत्याकांड का राज पर्दाफाश करेगीं तीनों शूटरों लवलेश तिवारी अरुण मोर्या सनी सिंह को पुलिस कडीं सुरक्षा के बीच सीजेएम कोर्ट से पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस लाईन चलीं गई और तीनों शूटरों लवलेश तिवारी अरुण मोर्या सनी सिंह से पुलिस पूछताछ कर दबें राज को उजागर करेगीं प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक असरफ हत्याकांड से उत्तर प्रदेश में सनसनी फैल गई थी माफिया डॉन अतीक अहमद और असरफ अहमद को पुलिस कस्टडी से मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल जातें समय तीन शूटरों ने मिडिया कर्मियों के भेष में आकर माफिया डांन अतीक अहमद और असरफ अहमद को दर्जनों पुलिसकर्मियों के बीच तीन शूटरों ने सुरक्षा घेरे में घुस कर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दिया था और पुलिसकर्मियों ने तीनों शूटरों पर कोई एकशन नहीं लिया था आखिर क्यों ? प्रयागराज में हुवे माफिया डॉन की हत्या से हडकंप मच गया है झांसी पुलिस एसटीएफ ने माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया था इस एनकाउंटर से पुलिस भी डरी सहमी थीं और यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल और गनर हत्याकांड को लेकर सदन में ही ऐलान कर दिया था की माफियाओं को मिट्टी में मिला दुगा और झांसी पुलिस एसटीएफ ने उमेश पाल गनर दोहरें हत्याकांड के आरोपी असद गुलाम की एनकाउंटर कर दिया था जिससें माफिया डॉन अतीक अहमद और भाई असरफ अहमद में बदलें की भावना तेज हो गया था और माफिया डॉन अतीक अहमद के हजारों दुश्मनों ने माफिया डॉन अतीक अहमद और असरफ अहमद की हत्याकांड से प्रयागराज की जनता में खुशी की लहर हैं आतंक का अंत योगी राज में अमन चैन स्थापित अपराधी भूमिगत हैं ब्यूरो रिपोर्ट परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव उ.प्र.जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|