T.IndiaNews18tvयूपी/कुशीनगर ऐजेंट ने टूरिस्ट वीजा देकर राजन सिंह को दुबई भेज फसाया भारतीय प्रवासी मदद समूह ने वतन वापस बुलाया बताया जाता हैं की कुशीनगर जिलें के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर निवासी राजन सिंह को ऐजेंट ने विदेशों में नौकरी दिलाने का सब्जबाज दिखाकर लाखों रुपये ठगी कर दुबई भेज दिया राजन सिंह दुबई में जाकर फस गया और दानें दानें को मुहताज हो गया ना खाना पानी नाहीं रहने का ब्यवस्था था दानें दानें को मुहताज हो गया और रोते हुए अपना विडियों बनाकर दुबई से शोसल मिडिया पर वायरल कर दिया शोसल मिडिया पर वायरल विडियों देखकर भारतीय प्रवासी मदद समूह ने एसएमबी और भारतीय दुतावास और विदेश मंत्री और दुबई अधिकारियों से संम्पर्क कर दुबई में फसें राजन सिंह को वतन वापसी कराया गया जिससे विदेश में फसें युवक के परिजनों में खुशी की लहर हैं ब्यूरो रिपोर्ट परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|