T.IndiaNews18tvयूपी/कुशीनगर तेजतर्रार जाबांज थानेदारों से चार इनामी बदमाशों का मुठभेड़ पुलिस और बदमाशों की गोलीबारी में दो बदमाश घायल चार बदमाश गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने एक पिस्टल दो 315 तमंचा61एटीएम कार्ड पचास हजार रुपये नगद मोबाईल फोन औ संख्या में गोली खोखा दो मोटरसायकिल बरामद किए जाने में सफलता हासिल किया हैं बताया जाता हैं की कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में चलाए गए अपराधियों के धरपकड़ अभियान में पटहेरवा थानें पर तैनात तेजतर्रार थानाध्यक्ष अनिल उपाध्यक्ष को मुखबिर से सूचना मिली की अन्तर्जनपदीय चार बदमाश नेशनल हाईवे28होतें हुए पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर महुअवा काटा के तरफ जारहें हैं और किसी बडीं घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में हैं मुखबिर की सटीक सूचना पर तेजतर्रार जाबांज थानेदार अनिल उपाध्यक्ष ने अपने दलबल हमराहियों के साथ महुअवा काटा पर गाडाबंदी कर तमकुहीराज तेजतर्रार थानाध्यक्ष नीरज राय को मोबाईल फोन और वारलेशसेट से सूचना दिया और तेजतर्रार थानेदार राजेंद्र सिंह तरयासुजान और तेजतर्रार थानेदार राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना और तेजतर्रार जाबांज थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार जटहाँबाजार स्वाट टीम प्रभारी कुशीनगर सर्विलांस टीम कुशीनगर औरतेजतर्रार थानाध्यक्ष हनुमानगंज और तेजतर्रार थानाध्यक्ष खडडा को मोबाईल फोन वार्लेस सेट से सूचना दिया जिस पर सभी तेजतर्रार थानेदारों ने नेशनल हाईवे28महुअवा काटा पर पहुंच बदमाशों को चारों तरफ से घेराबंदी कर तेजगति से दो मोटरसायकिलों पर सवार चारों बदमाशों को रोकने का इसारा किया तो बदमाशों ने पुलिस बल पर फायरिंग गोलीबारी करतें हुए तेजरफ्तार से भागने लगे जिस पर थानेदारों ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं तो दो बदमाशों की पैरों में गोलियां लगी जिससे बदमाश गीर पडें तेजतर्रार थानेदारों ने चारों बदमाशों को धरदबोचा पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार चारों बदमाशों से पुछताछ में पुलिस को पता चला की चारों बदमाश अन्तर्जनपदीय बदमाश हैं और पचास हजार रुपये और पच्चीस पच्चीस हजार रुपये के इनामी अन्तर्जनपदीय बदमाश हैं चारों बदमाशों के उपर बिभिन्न थानों में अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल दो 315बोर तमंचा भारी संख्या में गोली खोखा और 61एटीएम कार्ड मोबाइल फोन पचास हजार रुपये नगद दो मोटरसायकिल बरामद किया हैं पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोलियों से घायल दो बदमाशों को जिला अस्पताल कुशीनगर में भर्ती कराया गया हैं ब्यूरो रिपोर्ट परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव उ.प्र.जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|