बिहार/गोपालगंज थाना गोपालपुर क्षेत्र के ग्राम सुकदेव पटटी में दहेज लोभियों ससुरालियों पर बहू जूही देवी की हत्या कर लास गायब कियें जानें का आरोप लगातें हुवें थानाध्यक्ष गोपालपुर समेत पुलिस अधीक्षक गोपालगंज और आईजी डीआईजी डीजीपी को आवेदन पत्र लेकर जाँच पड़ताल कर जूहीं की सव को बरामद किए जाने की मांग बलिन्द्र पान्डेय ने किया हैं पिडित बलिन्द्र पान्डेय ने टाटा इंडिया न्यूज चैनल को बताया की मेरें भाई भाभी की मृत्यु के बाद मैने अपनी भतीजी जूहीं की पालनहार बन परवरिश किया और बेटी की तरह पाला पोसा और जूहीं की शादी विवाह बिहार के गोपालगंज जिलें के थाना गोपालपुर क्षेत्र के ग्राम सुकदेव पटटी निवासी अवधेश तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी के साथ हिन्दु रिति रिवाज के अनुसार बडीं धुमधाम से किया था और अपनी जूरती के मुताबिक दांन दहेज दिया था मेरी बेटी अपने ससुराल गई तब से दहेज लोभियों ससुरालियों द्वारा दहेज के लिए उत्पीड़न कर प्रताड़ित करने लगें और मारपीट खाना पानी बंद करतें रहें इसी बीच मेरी बेटी को तीन बच्चें भी हो गए दिनांक27/62023को मेरें दमाद अवधेश तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी ने मेरे मोबाईल पर फोन कर धमकी दिया की मैं बाहर से घर जारहां हूँ अबकी बार जूहीं देवी को ठीक कर दुगा और अपनें घर सुकदेव पटटी जातें हीं ससुरालियों ने दिनांक 29/6/2023को मेरी बेटी पर जानलेवा कर दिए जिससे मेरी बेटी जूहीं की सर फट गया और हाथ टूट गया इसकी सूचना मेरी बेटी जूहीं ने मेरे मोबाईल फोन पर इसी दिनांक29/6/2023 को दिया परन्तु मैं बाहर था जब मैं अपने घर आया और जब अपनी बेटी जूहीं के ससुराल गया और पुछताछ किया तो मेरें दमाद के भाई नितीश तिवारी ने पन्द्रह गुन्डों बदमाशों को बुलाकर मारपीट हत्या का प्रयास किया तो भागर जान बचातें हुए गोपालपुर थानें में लिखित आवेदन पत्र देतें हुए बेटी जूहीं देवी की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जूहीं देवी की जाँच पड़ताल कर कानूनी कार्यवाही की मांग किया परन्तु गोपालपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने हिला हवाली करतें रहें गोपालपुर पुलिस की भूमिका संदेह के धेरे में हैं मै बलिन्द्र पान्डेय एक महिनों से गोपालपुर थानें का चक्कर लगा रहां हूं परन्तु मुझें न्याय नहीं मिल तो मैं हार थाक कर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात गोपालगंज से जनता दरबार में और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जाकर एसपी के हाथों में आवेदन पत्र दिया परन्तु दंबग प्रभावशाली ससुरालियों पर कोई कार्यवाही नहीं किया गया तो आईजी डीआईजी डीजीपी पटना को आवेदन पत्र दिया और बिहार लोक सिकायत पर आनलाईन प्रार्थना पत्र देकर दहेज लोभियों ससुरालियों पर बेटी जूहीं देवी की हत्या कर लास गायब किए जानें के बाद भी गोपालपुर जूहीं हत्याकांड को दबाना चाहतीं हैं आखिर क्यों ? दिनांक1/7/2023 को दमाद अवधेश तिवारी ने मेरें मोबाईल पर फोन किया तो मैं फोन नहीं उठाया तो मेरें दमाद अवधेश तिवारी के भाई नितिश तिवारी ने मेरें मोबाईल पर फोन कर धमकी दियें की तुम्हारी बेटी जूहीं की हत्या कर लास गायब कर देगें तूम कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे और मेरी बेटी जूहीं की ससुरालियों ने हत्या कर सव गायब कर अपनें बचनें और पुलिस को गुमराह कर गोपालपुर थानें में गुमशुदगी दर्ज कराया गया हैं बलिन्द्र पान्डेय ने बताया की जूहीं देवी हत्याकांड का पर्दाफाश कर लास बरामद करने में गोपालपुर पुलिस नाकाम हैं ब्यूरो परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|