यूपी रामपुर सपा पूर्व कैविनेट मंत्री आजम खांन समेत पत्नी बेटा को7वर्ष की सजा सपा कद्दावर नेता आजम खां बेटा अब्दुल्ला आजम खां बीबी तंजीम फातिमा गए जेल नहीं हुए बेल बताया जाता हैं की समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व कैविनेट मंत्री मो.आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की कीदो बर्थ डे सर्टिफिकेट जन्मप्रमाण मामलें में रामपुर की अदालत में मुकदमा विचाराधीन था और तीनों लोग जमानत पर चल रहें थें रामपुर अदालत ने सुनवाई के दौरान पूर्व कैविनेट मंत्री मो.आजमा खांन और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम पत्नी तंजीम फातिमा को बर्थडे सर्टिफिकेट जन्मप्रमाण को फर्जी पाया और तीनों जनप्रतिनिधियों को7वर्ष की सजा सुनाई गई और तीनों पूर्व जनप्रतिनिधियों को रामपुर अदालत से सीधें जेल भेज दिया फर्जी जन्मप्रमाण मामलें ने परिवार को जेल की सलाखों तक का सफर कराया और विधायकी भी गई सूत्रों से मिलीं जानकारी के मुताबिक तीनों पूर्व जनप्रतिनिधियों निचली अदालत से मिलीं सजा के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील किएं जानें की संभावना हैं ब्यूरो रिपोर्ट परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव उ.प्र.जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|