यूपी कुशीनगर तमकुहीराज थाना क्षेत्र फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज से पढाई कर घर जारहीं नवालिक छात्राओं से छेड़छाड़ मारपीट हत्या की धमकी देनें का आरोप सुत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार तमकुहीराज थाना क्षेत्र की ग्राम बिशुनपुरा की दो नवालिक छात्राएं ग्राम बिशुनपुरा में स्थित फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज में पढाई कर अपनें घर वापस जारहीं थी की तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी के आधा दर्जन मनबढ बदमाश किस्म के आवारा युवकों ने नवालिक लडकियों को देखकर छेड़छाड़ करनें लगें छात्राओं द्वारा विरोध करनें और शोर करनें पर मारपीट हत्या की धमकी देनें लगें शोर सुनकर ग्राम बिशुनपुरा के युवकों राहगीरों ने दौडकर गए तो उक्त मनबढ युवकों ने मारपीट शुरू कर दिएं तबतक लडकियों के साथ छेड़छाड़ किएं जानें की मामला गाँव में फैल गई और गाँव से लोग दौडकर आएं तबतक मनबढ बदमाश युवकों भाग गए बताया जाता हैं की तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी के मनबढ बदमाश युवकों कालेज खुलते ही मोटर साइकिलों पर तीन चार की संख्या में कालेज इर्दगिर्द घुमते रहतें हैं और कालेज में पढनें वालीं छात्राओं के साथ ओलबोल छीटाकशी छेड़छाड़ करतें हैं एंटी रोमियो पुलिस सुस्त कालेज खुलते ही पुलिसिया पेट्रोलिंग किया जाय
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|