यूपी/कुशीनगर पुलिस अपनी रवैया बदलें लोकतंत्र के चौथें स्तंभ पत्रकारों के खिलाफ साजिश षड्यंत्र रचना बंद करें उक्त बातें भारतीय पत्रकार परिषद के राज्य सचिव परवेज हिन्दुस्तानी के प्रेसवार्ता में कहें आज के परिवेश में पत्रकारों की लेखनी को पुलिस दबानें के लिए तमाम साजिश षड्यंत्र किया जारहां हैं पुलिस निर्दोष पत्रकारों पर अपनें दलालों मुखबिरों को साजिश में कर के पत्रकारों के खिलाफ झुठा और फर्जी आरोप लगवा कर फर्जी मुकदमें दर्ज कराया जारहां हैं जो लोकतंत्र की हत्या हैं कुशीनगर पुलिस का कच्चा चिट्ठा खुलतें हीं नौकरी गवाना पडेगा सत्य परेशान हो सकता हैं परन्तु पराजित नहीं हो सकता कुशीनगर पुलिस रक्षक के बदलें भक्षक बनकर प्रमोशन मेडल प्रसरित पत्र लिए निर्दोषों के बिरुद्ध साजिश षड्यंत्र के तहत फर्जी मुकदमें दर्ज करना निर्दोषों की आह अपाहिज बना देगीं कुशीनगर पुलिस कानून मानवाधिकार को तार तार कर धनबली बननें के चक्कर में जनता और पत्रकारों की उत्पीड़न दिनदुना रात चौगुना बढ गया हैं कुशीनगर पुलिस पत्रकारों को फर्जी मुकदमों में फसानें की धमकियां दिया जाता हैं और फर्जी मुठभेड़ एनकाउंटर किएं जानें की धमकियां दिया जाता हैं पत्रकार पुलिस के धमकियों से डरने वाले नहीं हैं पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से भ्रष्टाचार में लिप्त थानेदारों दरोगाओं भ्रष्ट पुलिसकर्मियों का पर्दाफाश करेगें कुशीनगरके विभिन्न थानों पर तैनात भ्रष्टाचार में लिप्त थानेदारों की आय से अधिक संपत्ति जनता की शोषण कर अर्जित किया गया हैं पत्रकार तो अपनें परिवार बच्चों की खुशियों को त्याग कर पत्रकारिता कर देश और समाज सेवा में समर्पित हैं ऐसें में पत्रकारों की लेखनी को दबानें का प्रयास करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों और पुलिस सावधान हो जायें भ्रष्ट अधिकारियों को उसी के भाषाओं में जब्बाब दिया जायेगा और कुशीनगर जिलें के विभिन्न थानों पर तैनात थानेदारों द्वारा पत्रकारों के धमकाने के मामलों में एक्शन लिया जायेगा और उस थानेदारों दरोगाओं की सिटिंग आपरेशन कर फर्जी मुठभेड़ एनकाउंटर की जाँच पड़ताल कर कानून मानवाधिकार को तार तार करनें वालें थानेदारों की साजिश षड्यंत्र फर्जी मुकदमों का पर्दाफाश किया जायेगा अन्यथा पुलिस पत्रकारों के फर्जी मुकदमों फसानें की साजिश षड्यंत्र बंद करें लेखक ब्यूरो परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव भारतीय पत्रकार परिषद उ.प्र.जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|