यूपी कुशीनगर भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल निलंबित जाँच पड़ताल में जुटें तहसीलदार सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिलें के तहसील तमकुहीराज क्षेत्र के दुदही क्षेत्र में तैनात चर्चित लेखपाल आरके रामचंद्र प्रसाद को भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप और सोशल मिडिया पर रुपये मागनें का आडियों विडियों वायरल होनें पर तेजतर्रार इमानदार न्यायप्रिय एसडीएम तमकुहीराज ने चर्चित भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल आर.के.रामचंद्र प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसीलदार तमकुहीराज को जाँच पड़ताल सौंप दिया और निलंबित लेखपाल आर.के.रामचंद्र प्रसाद को रजिस्टार आफिस से अटैच कर दिया बताया जाता हैं की चर्चित लेखपाल के उपर दर्जनों बार भ्रष्टाचार के आरोप लगतें रहें परन्तु भ्रष्टाचार में लिप्त चालबाज ले बचता रहां अत्यंत ही भ्रष्टाचार का मामला सोशल मिडिया पर वायरल होनें और पिडितों से पटटे दिएं जानें के नाम पर उपजिलाधिकारी और तहसीलदार के नाम पर धन उगाही किएं जानें की आडियों विडियों वायरल हुआ और पिडितों ने एसडीएम तमकुहीराज से सिकायत किया जिस पर एसडीएम तमकुहीराज ने चर्चित लेखपाल आर.के.रामचंद्र प्रसाद को भ्रष्टाचार में लिप्त होनें के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया ब्यूरो परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव उ.प्र.जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|