यूपी विधानसभा331तमकुहीराज फरहान हास्पीटल में बिहार के अस्पतालों से रेफर महिला की जुडवां बच्चें की डिलिवरी कराया गया जच्चा बच्चा स्वस्थ परिजनों में खुशी की लहर बताया जाता हैं की राजधानी लखनऊ निवासी मोहम्मद अली की शादी तमकुहीराज क्षेत्र की मीर बिहार निवासी नुसरतजहाँ से हुई हैं नुसरतजहाँ प्रसव पीड़ा से परेशान थी और तीन दिनों से बिहार के बिभिन्न हास्पिटलों में दिखातें रहें बिहार के गोपालगंज कटेया भोरें पंचदेवरी आदि स्थानों पर प्रसव पीड़ा महिला को दिखातें रहें परन्तु डाक्टरों ने प्रसव पीड़ा महिला को रेफर करतें रहें राजधानी लखनऊ निवासी मोहम्मद अली ने राज्य सचिव पी.के.हिन्दुस्तानी से मोबाईल पर सम्पर्क किया तो परवेज हिन्दुस्तानी ने तमकुहीराज क्षेत्र के मसहूर फरहान हास्पिटल में प्रसव पीड़ा महिला नुसरतजहाँ को दिखाया गया फरहान हास्पिटल के प्रसिद्ध महिला डाक्टरों द्वारा प्रसव पीड़िता महिला नुसरतजहाँ की नार्मल डिलिवरी से जुडवां बच्चें पैदा हुए जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं प्रसव पीड़ा महिला नुसरतजहाँ की जुडवां बच्चें होनें पर परिजनों में खुशी की लहर हैं और प्रसव पीड़ा महिला नुसरतजहाँ की नानी जलेबुन नेशा और नुसरतजहाँ की माता समीना खातून और प्रसव पिडिता महिला नुसरतजहाँ के पति मोहम्मद अली ने तमकुहीराज फरहान हास्पिटल के प्रबंधक डायरेक्टर डाक्टर परवेज आलम समेत सभी डाक्टरों स्वास्थ्य कर्मियों को मुबारकबाद देतें हुए तमकुहीराज फरहान हास्पिटल को दिन दुना रात चौगुना तरक्की किएं जानें की दुवा किएं और नुसरतजहाँ को जुडवां बच्चा पैदा होनें परर फरहान हास्पिटल में खुशी का इजहार करतें हुए मिठाईयां बाटीं गई ब्यूरो रिपोर्ट परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|