नई दिल्ली ब्यूरो परवेज हिन्दुस्तानी भारतीय पसमांदा मंच राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.कमर सिद्दीकी ने प्रेसवार्ता में पसमांदा मुस्लिम समाज से अपील किएं सभी राजनीतिक प्रार्टियों ने मुसलमानों को गुमराह कर ओट बैक कर पसमांदा मुस्लिम समाज को सरकारी नौकरियों सरकारी योजनाओं से वंचित रखा इसी को देखतें हुए भारतीय पसमांदा मंच संगठन दलितों सोशितो को मुख्य धाराओं से जोडकर पसमांदा मुसलमानों को राजनीति में भागीदारी नौकरियों में हिस्सेदारी राजनीति हिस्सेदारी और पसमांदा मुस्लिम समुदाय को राजनीति में लाने और बुलंदियों के शिखर तक लेजाने के लिए प्रयासरत हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.कमर सिद्दीकी का जीवन जनता की सेवा में समर्पित हैं भारतीय पसमांदा मंच जुर्म अत्याचार भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित में कार्य करतें हुए बुलंदियों के शिखर पर हैं और पसमांदा मुस्लिम समाज में उत्थान के लिए संधर्ष कर गरीबों सोशितो मजदूरों किसानों को रक्षा के लिए पसमांदा मंच पूरें भारतवर्ष में कार्य कर रहीं हैं और भाजपा से समर्थित भारतीय पसमांदा मंच संगठन हैं आगें राष्ट्रीय अध्यक्ष पसमांदा मंच मो.कमर सिद्दीकी ने टाटा इंडिया न्यूज चैनल के माध्यम से पसमांदा मुस्लिम समाज से आह्वान किएं भारत में मोदी राज यूपी में योगी राज सबका साथ सबका बिकास कर रहीं हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सरकार में पसमांदा मुस्लिम समाज का उत्थान और विकास तेजी से हो रहां हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष मो.कमर सिद्दीकी ने मुसलमानों से आह्वान किएं की मजबूत बनों मजबूर नहीं दूसरों के दम पर रहने से बेहतर हैं की अपनें दम पर रहों और भारतीय पसमांदा मंच संगठन से जुडकर बुलंदियों के शिखर तक का सफर करो और आगामी लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत कर प्रधानमंत्री बनाएं और लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट करें भारत में मोदी राज यूपी में योगी राज साथ सबका बिकास कर रहीं हैं भाजपा सरकार में जनता में अमन चैन स्थापित हैं गुन्डों बदमाशों माफियाओं भूमिगत हैं भाजपा सरकार में गरीबों किसानों को सरकारी लाभकारी योजनाओं का लाभ मिल रहां हैं गरीबों की दवा इलाज के लिए मोदी सरकार में पाँच लाख रुपये का प्रधानमंत्री आयुष्मान गोल्डेन कार्ड जारी किया है सरकारी या प्राईवेट अस्पतालों में नि.शुल्क दवा इलाज आपरेशन फ्रि. हो रहां हैं गरीबों के लिए राशन फ्रि.हैं गरीबों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना गैश फ्रि. हैं गरीबों की बेटियों की शादी विवाह में भाजपा सरकार एक लाख रुपये से लेकर पचपन हजार रुपये तक की अनुदान देरही हैं गरीबों को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत हर घर शौचालय निर्माण कार्य हो रहां हैं किसानों को दुर्घटना बीमा योजना का लाभ मिल रहा है सरकारी बैकों के खाता धारकों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का लाभ और शिक्षा के क्षेत्रों में स्टुडेंट्स को लाभ मिल रहा हैं भाजपा सरकार से जनता में खुशी की लहर हैं प्रेसवार्ता में भाजपा पसमांदा मंच के लोकप्रिय नेता मोहम्मद कमर सिद्दीकी ने टाटा इंडिया न्यूज चैनल को बताया की भाजपा सरकार में पसमांदा मुस्लिम समाज को भाजपा सरकार में विकास हुआ है मुस्लिमों को कांग्रेस सपा बसपा आदि राजनीति प्रार्टियों ने मुसलमानों को गुमराह कर वोट लेकर सत्ता हासिल कर मुसलमानों को दरी चादर बिछाने और राजनीति प्रार्टियों का झंडा ढोने का कार्य कराया है भाजपा पसमांदा मंच लोकप्रिय नेता मोहम्मद कमर ने कहां की भाजपा सरकार में भाजपा वरिष्ठ नेता और केंद्र सरकार में मुख्तार अब्बास नकवी केन्द्रीय मंत्री हैं और भाजपा सरकार में भाजपा वरिष्ठ नेता प्रवक्ता पूर्व सांसद शहनवाज हुसैन हैं और यूपी में भाजपा सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में उत्तर प्रदेश सरकार अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद अन्सारी हैं भाजपा सरकार सबका साथ सबका बिकास कर रहीं हैं भाजपा पसमांदा मंच लोकप्रिय नेता मो.कमर सिद्दीकी ने मुस्लिम समुदाय से अह्वान किया की आनेवाले लोकसभा चुनाव में पसमांदा मुस्लिम समाज भाजपा को वोट देकर नरेन्द्र मोदी की हाथों को मजबूत बनायें और नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाए जानें के लिए मुस्लमानों से अपील किएं ना गुन्डा राज ना भ्रष्टाचार तीसरी बार मोदी सरकार बनाए जानें का अपील किए ब्यूरो रिपोर्ट परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव जय हिंद
कृपया इस न्यूज को शेयर करें
|