ब्यूरो परवेज हिन्दुस्तानी यूपी विधानसभा332फाजिलनगर क्षेत्र की पिपरा कनक की नौशीन बनीं डीएम सिविल सेवा की तैयारी कर लोक सेवा आयोग परीक्षा में टापटेन कर नौ वाँ रैंक हासिल कर डीएम बनकर कुशीनगर जिलें की ग्राम पिपरा कनक का नाम रौशन किया हैं अपनी कडीं मेहनत पढाई कर आइएएस की तैयारी कर रहीं नौशीन लोक सेवा आयोग परीक्षा में टापटेन स्थान हासिल कर नौ वाँ रैंक हासिल किया हैं बताया जाता हैं की यूपी कुशीनगर जिलें के विकास खण्ड तमकुहीराज क्षेत्र की ग्राम पिपरा कनक निवासी इंजीनियर अब्दुल कयूम की बेटी नौशीन ने सिविल सेवा आयोग लोक सेवा आयोग आईएएस की तैयारी कर परीक्षा दिया और कडीं मेहनत के बाद सफलता हासिल करतें हुए नौ वाँ रैंक हासिल कर जिलाधिकारी बन गई हैं कुशीनगर जिलें की नाम रौशन करने वालीं इंजीनियर अब्दुल कयूम की बेटी नौशीन ने इस मुकाम पर पहुंची और आईएएस अधिकारी बन जानें पर माता पिता भाई बहन गुरूजनों का दुवा आशिर्वाद बताई और कहीं की इरादा इमान हौसला विश्वास बुलंदियों के शिखर तक का सफर करातें हुए मंजिल पर पहुंचा देता हैं और मंजिल मिल ही जातीं हैं आज कुशीनगर जिलें के ग्राम पिपरा कनक गाँव में खुशियों का माहौल कायम हैं लोगों द्वारा फूल मिठाइयां बाटनें का सिलसिला जारी हैं और जिलाधिकारी बनीं बेटी नौशीन के पिता इंजीनियर अब्दुल कयूम के घर शुभचिंतकों राजनेताओं समाजसेवीयों रिस्तेदारों हित मित्रों का मुबारकबाद देनें का सिलसिला जारी हैं जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|