ब्यूरो कुद्रुस शाह/गोपालगंज भोरे थाने पर तैनात तेजतर्रार थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने जब बदमाश युवक को कटटे के साथ गिरफ्तार किया है पुत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिलें के भोरे थाने पर तैनात तेजतर्रार जवाब थानेदार अनिल कुमार ने मुखबिर की सूचना पर भोरे थाना क्षेत्र के सिसही भूल छापर निवासी बदमाश युवक रेयाज शाह को कटटे के साथ गिरफ्तार किया है बताया जाता हैं की बदमाश युवक कट्टा लेकर लोगों को धमकाता रहता था और अपराधिक घटनाओं में लिप्त था और सोशल मीडिया इन्टरनेट पर कट्टे के साथ फोटो वायरस किया था जिसे गोपालगंज जिलें के तेजतर्रार इमानदार न्यायप्रिय एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर भोरे थाने पर तैनात तेजतर्रार जवाब थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बदमाश युवक को कटटे के साथ दौड़ाकर गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल किए हैं
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|