यूपी/कुशीनगर महिला सशक्तिकरण तार तार पुलिस अधीक्षक की दरबार से बलात्कार पिडिता बालिका को न्याय नहीं मिला चर्चित थाना चौराखास थानाध्यक्ष बलात्कारियों को अभयदान दिया बलात्कार की घटना में छेड़छाड़ का केस दर्ज कर रेपिस्टों के परिजनों से मोटी रकम वसूल कर रेपिस्टों को अभयदान दे दिया है बलात्कार पिडिता लड़की अपने माता-पिता के साथ दिनांक 24/7/2024 को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिलकर न्केयाय की गुहार लगाई परन्तु एसपी दरबार से भी बलात्कार पिडिता को न्याय नहीं मिला आखिर क्यों ? बलात्कार पिडिता बालिका ने टाटा इंडिया न्यूज चैनल को बताई की दिनांक 20/7/2024 को मेरे हीं गांव के निवासी मनोज कुमार ने अपने साथी के साथ मिलकर रात में हथियार के बल पर हत्या की धमकी देकर अगवा कर तीन घंटे बंधक बनाकर गेंग रेप किया और किसी से कहनें या पुलिस में केस करने पर पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी दिए बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका ने अपने माता-पिता के साथ थाना चौराखास थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई चौराखास थानाध्यक्ष ने तत्काल दोनों रेपिस्टों को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया परन्तु चौराखास थानाध्यक्ष ने रेपिस्टों के परिजनों से मोटी रकम लेकर रेपिस्टों को अभयदान दे दिया और दो दिनों तक बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका को थाने में ही रखा आखिर क्यों ? नाबालिग बलात्कार पिडिता की डाक्टरी परीक्षण नहीं कराया आखिर क्यों ? नाबालिग बालिका को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान आखिर क्यों नहीं कराया महिला सुरक्षा में नाबालिग रेप पीड़िता बालिका महिला सुरक्षा में आखिर क्यों नहीं रखा ? तमाम सवाल चौराखास थानाध्यक्ष को कठघरे में खड़ा करतें हुए महिला सशक्तिकरण तार तार कर दिया है इमानदारी न्यायप्रियता का दावा करने वाले पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से जब बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका ने मिलकर न्याय की गुहार लगाई तो एसपी धवल जायसवाल से भी न्याय नहीं मिला आखिर क्यों ? चर्चित थाना चौराखास थानेदार भ्रष्टाचार में लिप्त थानेदार इसी थाना क्षेत्र के ग्राम कौलशवा बुजुर्ग बरवाटोला निवासी मुस्लिम नाबालिग बालिका से गेंग रेप की घटना को छेड़छाड़ में केस दर्ज किया हैं जो न्याय के लिए दर दर भटक रहीं हैं और दुसरी घटना इसी थाना क्षेत्र की ग्राम सुमही बुजुर्ग रामपुर निवासी मुस्लिम लड़की घर के पिछे मक्का की खेत में गई थी की गांव के ही युवक ने मुंह दबाकर शौचालय में खिंचकर लेकर चला गया और जबरन बलात्कार किया पिडिता बालिका ने अपने माता-पिता के साथ चौराखास थानाध्यक्ष को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई चौराखास थानाध्यक्ष ने तत्काल रेपिस्ट को गिरफ्तार कर थाने में बंद कर दिया और रेपिस्ट के परिजनों से मोटी रकम वसूल कर बलात्कार की घटना को छेड़छाड़ में केस दर्ज कर रेपिस्टों को अभयदान दे दिया चौराखास थाना क्षेत्र में दोहरे रेप कांड के मामले को भ्रष्टाचार में लिप्त थानेदार ने रेपिस्टों को अभयदान देकर छेड़छाड़ में केस दर्ज कर लिया आखिर क्यों ? कुशीनगर तेजतर्रार न्यायप्रिय इमानदार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिलकर बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका ने न्याय की गुहार लगाई परन्तु एसपी दरबार से भी बलात्कार पिडिता नाबालिग बालिका को न्याय नहीं मिला आखिर क्यों ?
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|