यूपी विधानसभा331तमकुहीराज में निषाद पार्टी के सुप्रीमों डा.संजय निषाद के प्रथम आगमन पर निषाद पार्टी और भाजपा नेताओं जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया विधानसभा सभा331तमकुहीराज रामलीला मैदान में निषाद पार्टी मुखिया डा.संजय निषाद ने जनता को संबोधित करतें कहाँ की भारत में मोदी राज यूपी में योगी राज गरीबों पर मेहरबान हैं मछुआरों को सरकार सभी सरकारी लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रहीं हैं अपराधी माफिया भूमिगत हैं योगी मोदी राज में जनता में खुशी की लहर हैं जनता में अमन चैन स्थापित हैं विधानसभा331तमकुहीराज लोकप्रिय पूर्व विधायक प्रत्याशी डा.विजय कुमार राय भाजपा वरिष्ठ नेता ने हजारों भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ निषाद पार्टी सुप्रीमो डा.संजय निषाद का स्वागत किया गया और निषाद पार्टी और भाजपा गठबंधन में दोनों पार्टियों के नेताओं कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान में में डा.संजय निषाद का जोरदार स्वागत किया और फतेह मेमोरियल इण्टर कालेज प्रबंधक राजा महेश्वर प्रताप शाही और प्रधानाचार्य रमेश सिंह और द्वारा कालेज परिसर में महिला कुस्ती जुडों कराटें फुटबॉल टुनामेंट का आयोजन किया गया महिला खिलाड़ियों के जुडों कराटें दंगल कुस्ती को हजारों दर्शकों ने देखतें रहें तमकुहीराज लोकप्रिय विधायक डा.असीम कुमार राय पूर्व ब्लाक प्रमुख वशिष्ठ राय उर्फ गुड्डू राय ब्लॉक प्रमुख अनुराधा रायतमकुहीराज नगर पंचायत चेयरमैन जे.पी गुप्ता जिला पंचायत सदस्य प्रदीप गुप्ता समेत निषाद पार्टी और भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं शामिल रहें ब्यूरो परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव उ.प्र.जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|