यूपी कुशीनगर पडरौना कोतवाली पुलिस कानून मानवाधिकार तार तार कर निर्दोषों को बलि का बकरा बना कर फर्जी मुकदमों में निर्दोषों को जेल भेजनें में माहिर हैं सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिलें के थाना कोतवाली पडरौना पुलिस अज्ञात में दर्ज मुकदमों हो में अपनीं बहादुरी जाबांजी दिखानें और अपनीं थानेदारी सीट पर काबिज रहनें के लिए तेजतर्रार जाबांज थानेदारों पुलिसकर्मियों में शुमार रहनें वालें थाना कोतवाली पडरौना पुलिस निर्दोषों को फर्जी मुकदमों में फसा कर वर्कआउट करनें और निर्दोषों को पकड़ कर फर्जी मुठभेड़ दिखाकर गोली मार लंगड़ा अभियान कायम किया हैं थाना कोतवाली पुलिस कानून मानवाधिकार को तार तार कर निर्दोषों को जेल भेजकर अज्ञात में दर्ज मुकदमों की फर्जी वर्कआउट कर खानापूर्ति करनें में माहिर हैं ब्यूरो रिपोर्ट परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव उ.प्र.जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|