लखनऊ ब्यूरो परवेज हिन्दुस्तानी भारतीय पसमांदा मंच प्रदेश अध्यक्ष जुबेर मलिक ने प्रेसवार्ता में मुस्लिमों को आह्वान किएं की सभी राजनीति प्रार्टियों ने मुसलमानों को गुमराह कर ओट बैंक कर मुस्लिमों से दरी और चादर बिछानें का कार्य करातें रहें और राजनीति प्रार्टियों की झंडा ढोते रहें हैं परन्तु गरीबों दलितों मुस्लिमों सोशितों का विकास नहीं किया है जिससें मुस्लिम पसमांदा समाज के लोग राजनीति और विकास से वंचित रहें इसी के मद्देनजर भारतीय पसमांदा मंच पूरें भारत में सोशितो गरीबों मुसलमानों पसमांदा समाज को मुख्य धारा से जोडने पिडितों को न्याय दिलानें औरगरीबों को सरकारी लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलाने गरीब मरीजों की दवा इलाज बहन बेटियों की शादी विवाह में मदद और न्याय सुरक्षा में भारतीय पसमांदा मंच आगें हैं और हक हुकुक की आवाज हैं भारतीय पसमांदा मंच प्रदेश अध्यक्ष जुबेर मलिक ने टाटा इंडिया न्यूज चैनल को बताएं की भारतीय पसमांदा मंच भाजपा समर्थित संगठन हैं आगें मुस्लिम पसमांदा समाज से अपील किएं की आनेवाले आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को ओट कर नरेन्द्र मोदी की हाथों को मजबूत बनायें भारत में मोदी राज यूपी में योगी राज में सबका साथ सबका बिकास हो रहां हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जनता में खुशी की लहर हैं अपराधी माफिया भूमिगत हैं जनता में अमन चैन स्थापित हैं ब्यूरो रिपोर्ट परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव उ.प्र.जय हिंद
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|