यूपी विधानसभा331तमकुहीराज थाना क्षेत्र में बदमाश शेरु सेख ने पत्रकार रेयाज शाह पर हमला कर रुपये मोबाईल लूट कर फरार हो गया तमकुहीराज थाना क्षेत्रों में तहलका मचाने वाले शेरु शेख से जनता और पुलिस परेशान हैं सुत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार शेरु सेख पर विभिन्न थानों में दर्जनों अपराधिक मुकदमें और पशु तस्करी के मुकदमें दर्ज हैं और बदमाशों पशु तस्करों का सरगना शेरु सेख बताया जाता हैं शेरु सेख ने आज पत्रकार रेयाज शाह पर कटटा के बल पर बिशुनपुरा बाग में कटटा से धमकाते हुए मारपीट कर जेब से नगद12000हजार रुपये और मोबाईल फोन लूट लिया और मारपीट कर हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गया बताया जाता है की राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र तमकुही की आवाज अखबार और टाटा इंडिया न्यूज चैनल न्यूज पोर्टल यूट्यूब चैनल के सम्पादक एडिटर परवेज हिन्दुस्तानी राज्य सचिव के छोटे बेटे पत्रकार रेयाज शाह अपनें ग्राम विशुनपुरा बाग में जा रहें थे की तमकुहीराज थाना क्षेत्र के ग्राम कोइंदी गोसाईं पटटी नगर पंचायत तमकुहीराज थाना तमकुहीराज निवासी शेरु सेख ने कटटा से धमकाते हुए 12000हजार रुपये और मोबाईल फोन लूट लिया और मारपीट कर हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गया बताया जाता है की इस बदमाश युवक पर तमकुहीराज तरयासुजान थाने समेत विभिन्न थानों के हिस्ट्रीशीटर नामी शातीर बदमाश पशु तस्करों बदमाशों का सरगना शेरु शेख पर दर्जनों अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं पत्रकार रेयाज शाह को बाग वालें रास्ते में घेर लिया और कटटा दिखाकर गोली मार हत्या की धमकी देकर 12000 हजार रुपये मोबाईल लूट मारपीट कर हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गया पत्रकार पुत्र ने किसी तरह अपनी जान बचाई सुत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार तमकुहीराज तरयासुजान समेत विभिन्न थानों के हिस्ट्रीशीटर शेरु सेख के आतंक अत्याचार छिनैती लूटपाट पशु तस्करी चोरी राहजनी से जनता और पुलिस परेशान हैं
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|