यूपी/कुशीनगर चौराखास थाना क्षेत्र में युवती को अगवा कर गेंग रेप से सनसनी घटना दो समुदायों की बताईं जातीं हैं कुशीनगर जिलें के चौराखास पुलिस ने दोनों रेपिस्टों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है और दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है सुत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिलें के चौराखास थाना क्षेत्र के ग्राम बरवाटोला दो युवकों ने मुस्लिम युवती को अगवा कर गेंग रेप किए जानें से सनसनी फैल गई है पिडिता के परिजनों ने चौराखास थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई पिडिता के परिजनों के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर चौराखास पुलिस ने दो गेंग रेपिस्टों को तत्काल गिरफ्तार कर पुछताछ करतें हुए गेंग रेप की घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है समाचार लिखें जानें तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|